चाइना की डोर पर सख़्ती से प्रतिबंध लगाने की मांग

इंदौर
चाइना के उत्पादों का बहिष्कार कर स्वदेशी वस्तु इस्तेमाल करने की आवाज़ फिर से उठी है। अल-मेमन फाउंडेशन के अध्यक्ष एवं पर्यावरण प्रहरी हाजी अमान मेमन ने चायना की डोर पर सख़्ती से प्रतिबंध लगाने की मांग की है। उन्होंने कहा है कि डोर की बिक्री पर रोक लगी है लेकिन सख़्त कार्यवाही नहीं होने के चलते इंदौर शहर सहित जिलेभर में चाइना के नाम से नायलोन की डोर खुलेआम बिक रही है। हाजी अमान मेमन ने बताया कि चाइना की डोर जानलेवा भी है। किसी के गले में फंस जाए तो जानलेवा साबित हो सकती है।

पर्यावरण प्रहरी अमान मेमन ने कहा नायलॉन डोर से परिंदों को नुकसान पहुंच रहा है, वे ज़ख्मी हो रहे हैं। हवा में पक्षी डोर में फंसकर जान गंवा रहे हैं। पहले भी हादसे हो चुके हैं।लेकिन ज़िम्मेदारों  की अनदेखी और लापरवाही के कारण  शहर व जिले में चाइना डोर धड़ल्ले से बेची जा रही है। इसको लेकर हाजी अमान मेमन सोशल मीडिया पर जन जागृति अभियान चलाकर बच्चों व युवाओं को जागरूक भी कर रहे हैं। पर्यावरण प्रहरी अमान मेमन ने बताया दरअसल अपनी पतंग को कटने से बचाने के लिए लोग चाइना की नायलॉन डोर का प्रयोग करते हैं, लेकिन चाइना की यह डोर सिर्फ आकाश में उड़ते पंछियों को ही घायल नहीं करती, बल्कि जरा सा टकराव होने पर आपके नाजुक हाथों को भी घायल कर देती है।

Source : Agency

1 + 1 =

Name: धीरज मिश्रा (संपादक)

M.No.: +91-96448-06360

Email: [email protected]